रायपुर। थाना आजाद चौक पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपी महिला प्रेरणा शर्मा ने मोहल्ले की महिलाओं को विभिन्न बैंकों से लोन दिलाने का लालच देकर उनसे लाखों रुपये हड़प लिए थे।
मामला थाना आजाद चौक का है, जहां प्रार्थीया ज्योति यादव, निवासी घनश्याम मंदिर के पास हाण्डीपारा, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ब्राह्मणपारा निवासी आरोपी महिला प्रेरणा शर्मा पति संपन्न शर्मा उम्र 49 वर्ष, ने मोहल्ले की कई महिलाओं को लोन दिलाने में मदद करने का झांसा दिया। आरोपीया ने लोन की रकम अपने पास रखकर यह कहकर विश्वास दिलाया कि वह रकम शेयर मार्केट में लगाकर दोगुना करके वापस लौटा देगी। इसी झांसे में आकर प्रार्थीया ने 3,75,000 की लोन राशि आरोपीया को सौंप दी। जांच में सामने आया कि आरोपीया ने सिर्फ प्रार्थीया से ही नहीं, बल्कि मोहल्ले की कई अन्य महिलाओं से भी इसी तरह लाखों रुपये की ठगी की है। पीडि़तों की शिकायत पर थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 221/2025, धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी प्रेरणा शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। थाना आजाद चौक पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।



