हॉफ बिजली योजना के खिलाफ, कांग्रेसजनों ने किया प्रदर्शन

SHARE:

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में बिजली बिल हॉफ योजना को बंद किए जाने के विरोध में धरना एवं प्रदर्शन किया गया। रायपुर में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना किया गया। कई स्थान पर बिजली हॉफ योजना को बंद किए जाने के विरोध में पुतला भी फूंका गया जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार आज राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल हॉफ योजना बंद किए जाने के विरोध में बुढ़ापारा स्थित बिजली कार्यालय के सामने कांग्रेसजनों ने धरना दिया, इसमें प्रदेश अध्यक्ष गिरीश दुबे, कुलदीप जुनेजा, कन्हैया अग्रवाल एवं अन्य नेता शामिल हुए। पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने सरकार पर हमला बोला और कहा कि इससे मध्यम वर्गीय परिवारों पर बिजली बिल का भारी बोझ पड़ रहा है। भाजपा सरकार ने 400 यूनिट के उपयोग को घटाकर 100 यूनिट कर दिया है। नतीजा है कि बड़ी संख्या में उपभोक्ता बाहर हो गए है, स्मार्ट मीटर के नाम पर भी लूट मची हुई है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस योजना को जनविरोधी बताते हुए कहा कि इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है।

कांग्रेसजनों ने किया उग्र प्रदर्शन

जिला कांग्रेस कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार बिजली बिल हाफ  योजना बंद आक्रोश में पुतला फूं का। बिजली बिल हाफ  आम लोगों को राहत देने वाली योजना रही है मध्यम वर्गीय एवं निम्न आय वर्ग के बिजली उपभोक्ता को शत प्रतिशत लाभ तथा उच्च वर्गीय उपभोक्ता को भी चार सौ यूनिट का आधा छूट हो जाता रहा है अब स्थिति ये है कि किसी भी उपभोक्ता को लाभ नहीं मिलेगा दिखावे के लिए 100यूनिट तक का 50यूनिट छूट की बात सरकार कर रही है लेकिन इसका लाभ किसी भी उपभोक्ता को लाभ नहीं मिलने वाला जिला कांग्रेस कमेटी जिला मुख्यालय के बाद सभी ब्लॉक मुख्यालयों में भी उग्र प्रदर्शन किया।

तुगलकी आदेश को बदलने की मांग

कांग्रेस की सरकार आम लोगों को राहत देने बिजली बिल हाफ  का लाभ विषम परिस्थिति कोरोना काल में भी लोगों को बिजली हाफ का लाभ दिया था। सरकार बदलते ही ये योजना को बंद कर दी इससे दोहरा मार  बिजली उपभोक्ता को पड़ेगी पहले घरेलू उपभोक्ता का 25पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की अब अब बिजली बिल हाफ को बंद कर आम उपभोक्ता को भारी भरकर बिल का भुगतान करना होगा।  जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर अध्यक्ष ने रोष प्रकट करते हुए माग की है कि बिजली बिल हाफ  योजना को तत्काल लागू करे तुगलकी आदेश को बदलने की मांग यथावत रखे, जिससे बढ़ी हुई बिजली बिल की मार से प्रभावित घरेलू उपभोक्ता को राहत मिल सके आज इसके विरोध में धरसीवां ब्लॉक के सारागांव एवं खरोरा ब्लॉक के बंगोली में प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।  जारी विज्ञप्ति अनुसार प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व सांसद छाया वर्मा,जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा,दुर्गेश वर्मा,सौरभ मिश्रा ब्लॉक अध्यक्षगण, अंकित वर्मा, घनश्याम वर्मा, देवव्रत नायक, अश्वनी वर्मा, मोहन लाल, बबलू भाटिया, प्रदीप ,जीतेन्द्र अनिल मारकोश, श्याम लाल, सुरेंद्र गिलहरेमनहरन वर्मा, प्रवीण,डॉ श्रवण,सहित कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now