आतंकी पन्नू ने CM मान को मारने की दी धमकी, अमृतसर में खालिस्तानी नारे लिखने का किया दावा

SHARE:

अमृतसर प्रतिबंधित संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की है। अमृतसर में बस स्टैंड के पास स्थित हिन्दू मंदिर, जिला अदालत परिसर और खालसा कॉलेज की दीवारों परखालिस्तान जिंदाबादऔर अन्य भड़काऊ नारे लिखे जाने का दावा किया गया है।SFJ द्वारा जारी एक एडिटेड वीडियो में यह नारे स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में “SFJ रेफरेंडम जिंदाबादभगवंत मान मुर्दाबादजैसे भड़काऊ संदेश नजर रहे हैं। संगठन ने वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब में तिरंगा फहराने की योजना का विरोध करते हुए इसे लैंड पूलिंग योजना से जोड़ने की कोशिश की है। वीडियो में पन्नू ने मुख्यमंत्री को फरीदकोट में जान से मारने की धमकी भी दी है, जिससे राज्य में सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। पुलिस और खुफिया विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ प्रचार का हिस्सा बनें। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now