बालोद में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, फ ांसी पर लटका मिला शव

SHARE:

बालोद।  छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में देवरीद गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। 28 वर्षीय तामेश्वरी साहू का शव उसके मायके के एक कमरे में फांसी पर लटका मिला है। तामेश्वरी की शादी करीब चार महीने पहले ही हुई थी और वह लगभग 14 दिन पहले अपने मायके आई थी। परिजनों ने बताया कि उन्होंने तामेश्वरी को फांसी पर लटका देखा, लेकिन उसकी आंख के पास चोट और खून के निशान भी थे, जिससे यह मामला संदिग्ध लग रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर अर्जुंदा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण साफ हो पाएगा। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और परिवार में मातम का माहौल है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now