ऑनलाइन दोस्ती बनी जाल, पटना में ब्लैकमेलिंग और बलात्कार का मामला

SHARE:

रायपुर/सूरजपुर। चांदनी थाना क्षेत्र में एक महिला ने इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद ब्लैकमेलिंग और बलात्कार का शिकार होने की शिकायत दर्ज कराई है। पीडि़ता के मुताबिक, 2023 में उसकी दोस्ती पटना, बिहार के चिंतामणी से हुई थी। आरोपी ने उसे बिहार में एक सफल अभिनेत्री-गायिका बनाने और हर महीने 1.5 लाख देने का लालच दिया।
आरोपी के झांसे में आकर महिला पटना गई, जहाँ चिंतामणी ने उसे एक किराए के कमरे में ले जाकर उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उसने महिला के साथ शारीरिक और मानसिक प्रताडऩा करते हुए बलात्कार किया। करीब एक महीने बाद, महिला किसी तरह बचकर अपने घर लौट आई।
इसके बाद आरोपी ने फोन पर महिला से पैसे की मांग शुरू कर दी और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वह अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। डरकर महिला फिर से पटना गई, जहाँ आरोपी ने उसके साथ दोबारा बलात्कार किया। इस बार उसने महिला के अश्लील वीडियो और फोटो भी बनाए और एक फर्जी आईडी से उन्हें वायरल कर दिया। पीडि़ता की शिकायत पर चांदनी थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहार के पटना में दबिश दी और 35 वर्षीय आरोपी चिंतामणी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से वीडियो बनाने और वायरल करने में इस्तेमाल किया गया एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रूपेश कुंतल सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now