आनंद प्रकाश मिरी को “सदस्यता गौरव सम्मान” से किया गया सम्मानित

SHARE:

नवा रायपुर में आयोजित ‘उत्कृष्ट सदस्यता सम्मान कार्यक्रम’ के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता श्री आनंद प्रकाश मिरी को सदस्यता गौरव सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जायसवाल तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव के करकमलों से प्रदान किया गया। श्री आनंद प्रकाश मिरी ने इस अवसर पर कहा— यह सम्मान मेरे लिए केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि संगठन द्वारा एक सामान्य कार्यकर्ता की निष्ठा, अनुशासन और समर्पण को दिया गया आदर है। मैं यह सम्मान राष्ट्र और पार्टी की सेवा के लिए समर्पित समस्त कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूँ। इस भव्य कार्यक्रम में राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के माध्यम से संगठन ने उन कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया जो जमीनी स्तर पर पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में निरंतर सक्रिय हैं। श्री मिरी की संगठनात्मक सक्रियता, जनसेवा एवं अनुशासित कार्यशैली को देखते हुए संगठन द्वारा यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया, जो समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत सिद्ध होगा।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now