अकलतरा /अकलतरा विधानसभा के विधायक राघवेन्द्र सिंह 1 जुलाई को बिलासपुर संभाग कमिश्नर श्री सुनील कुमार जैन से मुलाकत किया गया । यह मुलाकात जांजगीर-चाम्पा जिले मेँ युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया मेँ हुए अनियमितता, नियम विरुद्ध स्कूलों के समायोजन,जिले मे पद रिक्त होने के बावजूद शिक्षकों को जिले से बाहर किए गए स्थानांतरण व महिला सहायक शिक्षकों को किए गए स्थानांतरण को लेकर अवगत कराया गया है। जैसा कि युक्तियुक्तकरण नीति हुई वृहद स्तर हुई गड़बड़ी को लेकर अकलतरा के आम लोगों से लेकर जनप्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन किया था और यह गड़बड़ियां लगातार स्थानीय अखबारों द्वारा प्रकाशित की गई थी लेकिन इन गड़बड़ियों पर प्रशासन द्वारा केवल बीईओ बदलने के अलावा कोई कार्यवाही नहीं की गई है । युक्तियुक्तकरण नीति में हुई गड़बड़ियों से विधायक अकलतरा राघवेन्द्र सिंह ने बिलासपुर संभाग कमिश्नर सुनील कुमार जैन को तर्कसंगत ढंग से अवगत कराया गया है ।
चर्चा सकारात्मक रही,उम्मीद हैं कि जल्द ही सकारात्मक परिणाम आएगा।




