बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र से दो नाबालिग बच्चियों के अचानक लापता होने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है। दोनों बच्चियों की उम्र क्रमश: 9 और 11 वर्ष बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाली 9 साल की एक बच्ची, जो कि स्कूल छोड़ चुकी थी, अपने छोटे भाई को स्कूल छोडऩे गई थी। उसके साथ पड़ोस में रहने वाली 11 साल की लड़की भी थी। लेकिन शाम तक दोनों घर नहीं लौटीं। परिजनों ने पहले खुद उनकी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो देर शाम बिल्हा थाना पहुंचकर बच्चियों के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जीआरपी से भी सहयोग लिया जा रहा है। बच्चियों की तलाश जारी है।




