राजधानी में 3 अगस्त को कांवड़ यात्रा निकालने मची होड़

SHARE:

रायपुर । राजधानी में सावन के पवित्र माह में कावंड़ यात्रा निकालने के लिए राजनीतिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं एवं सनातन धर्म के अनुयायियों में होड़ मची हुई है। पश्चिम क्षेत्र के विधायक राजेश मूणत 3 अगस्त को एक कांवड़ यात्रा निकालेंगे, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री की शामिल होने की संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार पवित्र सावन महीने में कांवड़ यात्रा निकालने की होड़ मची हुई है। बागेश्वर धाम के शिष्यों द्वारा सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा 3 अगस्त को हटकेश्वर मंदिर रायपुरा चौक से प्रारंभ होगी तथा विभिन्न मार्गों से होकर वीआईपी रोड स्थित राममंदिर जाएगी। यहां पर पर रामायण पाठ का भी आयोजन संस्था द्वारा किया जाएगा। पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने बताया कि 3 अगस्त को 7 नदियों का पवित्र जल लाकर हटकेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। यह यात्रा गुढिय़ारी हनुमान मंदिर से 9.30 बजे निकलेगी, जो कि स्टेशन चौक, अग्रसेन चौक, लाखेनगर चौक से होकर रायपुर चौक में समाप्त होगी। इस कांवड़ यात्रा में शामिल होने वालों को धोती, पायजामा, साड़ी एवं प्लास्टिक का लोटा दिया जा रहा है। मंडल स्तर पर इसका वितरण शुरू हो गया है।

चिंताहरण अनुमान मंदिर से निकलेगी कांवड़ यात्रा

अग्रवाल समाज द्वारा चिंताहरण मंदिर से एक कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। अग्रवाल सभा द्वारा इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। यह यात्रा डगनिया से होकर रायपुरा में समाप्त होगी। महावीर कांवडिय़ा संघ दलदल सिवनी से एक कांवड़ यात्रा निकालेगी, जो कि बाबा हटकेश्वरनाथ में पहुंचेगी। राजधानी के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रेफि क को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। इधर नगर निगम प्रशासन द्वारा रायपुरा मार्ग में साफ-सफाई लाईट तथा पेयजल की व्यवस्था प्रदान की जा रही है।

 

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now