राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप, कहा-हमारे पास सबूत

SHARE:

नईदिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगाते हुए खुली धमकी दी है कि जो अधिकारी गलत काम कर रहे हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा। संसद परिसर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने पत्रकारों से कहा, हमारे पास पूरा सबूत है कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है। मैं 100 प्रतिशत सबूतों के साथ ये बात कह रहा हूं। राहुल ने सबूत के तौर पर कुछ जारी करने की बात कही है।
राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग हमारी मदद नहीं कर रहा था, इसलिए हमने अपनी तरफ से गहराई से जांच करवाई थी, जिसमें 6 महीने लगे और जो हमें मिला है वो एटम बम है। राहुल ने कहा कि यह एक ऐसा एटम बम है, जो फटेगा तो चुनाव आयोग हिंदुस्तान में कहीं दिखेगा नहीं। उन्होंने कहा, हम जैसे ही ये सबूत सबके सामने रखेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है। राहुल ने कहा कि हमें मध्य प्रदेश में, लोकसभा चुनाव में संदेह था, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में संदेह था। चुनाव आयोग ये चोरी भाजपा के लिए कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आयोग में जो भी ऊपर से लेकर नीचे तक अधिकारी वोट चुराने का काम कर रहे हैं उनको छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, अधिकारी हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो देशद्रोह हैं। चाहे अधिकारी कहीं हो, रिटायर हो जाएं, उनको ढूंढ निकालेंगे।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now