रायपुर। रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब ज्ञान-गंगा स्कूल के पीछे एक पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और यह स्पष्ट नहीं है कि मौत किन परिस्थितियों में हुई। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मृत्यु के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।




