तेज रफ्तार वाहन ने 16 गायों को कुचला, 15 की मौके पर मौत, गौसेवकों ने किया चक्काजाम

SHARE:

बिलासपुर । बिलासपुर जिले के रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर एक बार फिर दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। लिमतरा और सरगांव के बीच एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे 16 गौवंशों को कुचल दिया, जिसमें 15 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। यह मंजर देख कर स्थानीय लोगों और गौसेवकों में भारी आक्रोश फैल गया। नाराज गौसेवकों ने मृत गायों को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया और प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह हादसा जिले में बीते 20 दिनों में गौवंशों की मौत की तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले रतनपुर, चकरभाठा, सिलपहरी-कराड़ और ढेका मार्ग पर हुए हादसों में 50 से अधिक गायों की जान जा चुकी है। लगातार हो रही इन घटनाओं से स्पष्ट है कि सड़कों पर मवेशियों की मौजूदगी एक गंभीर समस्या बन चुकी है। गौर करने वाली बात यह है कि एक दिन पहले ही जिला प्रशासन ने धारा 163 लागू कर मवेशियों को खुला छोडऩे वाले पशुपालकों पर जुर्माना और सजा का प्रावधान किया है। इसके बावजूद इस तरह की दुर्घटनाओं का जारी रहना प्रशासनिक सख्ती और व्यवस्था की विफलता पर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों और संगठनों की मांग है कि हाईवे पर सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, जैसे कि मवेशियों के लिए विशेष बाड़बंदी, अवरोधक दीवारें और नियमित निगरानी की व्यवस्था। साथ ही, आवारा पशुओं को संभालने के लिए नगरपालिका और पंचायत स्तर पर जवाबदेही तय की जाए, ताकि इस तरह की हृदयविदारक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now