42 लाख की खाद्य सामग्री गबन में महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार — चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

SHARE:

चांपा, जांजगीर-चांपा। शासकीय उचित मूल्य दुकान से चावल, नमक और अन्य खाद्य सामग्री में हेराफेरी कर 42 लाख रुपये से अधिक का गबन करने वाले महिला सहित तीन आरोपियों को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। इससे पहले एक अन्य आरोपी सोहन यादव, निवासी जगदल्ला चांपा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी ,1. गंगाबाई खांडेकर (29 वर्ष) 2. रितेश खांडेकर (29 वर्ष) ,3. रामेश्वर खांडेकर उर्फ राहुल (32 वर्ष)
(सभी निवासी वार्ड क्रमांक 13, घोघरा नाला, चांपा) इनके विरुद्ध धारा 318(4), 316(5), 3(5) बीएनएस एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

मामला क्या है?

बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत बिर्रा रोड और कोटाडबरी की शासकीय उचित मूल्य दुकानों का संचालन गंगाबाई खांडेकर और दो अन्य आरोपियों द्वारा किया जा रहा था। तीनों ने मिलकर चावल, नमक एवं अन्य खाद्य सामग्रियों की कालाबाज़ारी कर 42 लाख से अधिक का गबन किया। 4 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल किया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कार्रवाई में सहयोग ,थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक उमेंद्र मिश्रा, बेल्सज्जर लकड़ा, और अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now