जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध शराब के खिलाफ जारी मुहिम के तहत शिवरीनारायण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कच्ची महुआ शराब बनाने और बेचने वालों पर शिकंजा कसा है। पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप तथा एसडीओपी श्री यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। 31 जुलाई 2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना शिवरीनारायण क्षेत्र अंतर्गत बुंदेला सबरीया डेरा में दबिश दी गई। छापेमारी के दौरान नाले के पास लावारिस हालत में करीब 90 बोरी महुआ लहान और शराब बनाने में उपयोग होने वाले 40 नग सिल्वर के तबेले बरामद किए गए। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत ₹1,05,000 बताई गई है। मौके पर मिले महुआ लहान को तत्काल नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, एएसआई रामप्रसाद बघेल सहित थाना शिवरीनारायण पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।




