रायपुर। पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी में नौकरी लगाने का झांसा देकर 17 लाख से अधिक की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुरेश कुमार साहू 37 वर्ष हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार का रहने वाला है। प्रार्थी ने थाना में शिकायत किया कि आरोपी छोटेलाल यादव ने प्रार्थी व अन्य लोगों को पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी में लैब असिस्टेंट व कम्प्यूटर प्रोग्रामर के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर 17 लाख 66 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी किया। प्रार्थी की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।




