अकलतरा जांजगीर मार्ग में संचालित रसिक बिहारी राइस मिल से लाखों का चावल चोरी भागने वाले दो आरोपी पकड़े गए हैं । इन चोरों को पकड़ने के लिए अकलतरा पुलिस ने घटना स्थल से लेकर रास्ते के लगभग 100 से अधिक CCTV फुटेज को बारीकी से देखा और वे आरोपियों तक पहुंचने मे सफल रहे। अकलतरा पुलिस के अनुसार ट्रक ड्राइवर द्वारा फर्जी नंबर प्लेट, फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, लाइसेंस का उपयोग कर चोरी करने में किया गया है । अकलतरा पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त ट्रक वाहन एवं रास्ते का रेकी करने में उपयोग किए स्कॉर्पियो वाहन को जप्त कर लिया गया है । बताया जा रहा है कि आरोपी 1. आरोपी कमलेश गुप्ता पिता गंगा प्रसाद गुप्ता 37 वर्ष निवासी जमुआ नंबर 1, थाना मेड़वाश जिला सीधी , 2. बृजेश साहू पिता सुखलाल साहू उम्र 35 वर्ष निवासी सेकेंड नागोई थाना चितरंगी जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश द्वारा चावल की चोरी की गई है। मिली जानकारी अनुसार है कि प्रार्थी रसिक अग्रवाल द्वारा दिनांक 23/7/25 को थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसका रसिक बिहारी फूड प्राइवेट लिमिटेड नाम से रईस मिल है कि इसके द्वारा 1350 बोरी चावल कीमती ग्यारह लाख बावन हजार रुपए अकलतरा से वापी गुजरात जाने के लिए छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्टर बिलासपुर से संपर्क किया जो दिनांक 13/7/25 को वापी गुजरात जाने के लिए छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट के द्वारा प्रार्थी रसिक बिहारी को ट्रक क्रमांक सीजी04 पीवी 2156 उपलब्ध कराया गया। उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइवर का लाइसेंस चेक करने के बाद उक्त वाहन से दिनांक 14/7/25 को चावल लोड कर वापी गुजरात के लिए ड्राइवर छोटे लाल के साथ रवाना किया गया था। दो दिन बाद छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट बिलासपुर के द्वारा वाहन स्वामी एवं ड्राइवर से संपर्क किया गया जो मोबाइल नंबर लगातार बंद आने से ट्रांसपोर्टर के द्वारा खोज बिन किया कोई पता नहीं चला जिसकी सूचना रिपोर्ट पर दिनांक 23/7/25 को वाहन स्वामी एवं ड्राइवर के विरुद्ध थाना अकलतरा में धारा 316(3) BNS के अंतर्गतअपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर पतासजी हेतु रवाना होकर सायबर तकनीक से 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज के एनालिसिस से स्पष्ट हुआ कि जो ट्रक ड्राइवर आया था वो फर्जी नंबर प्लेट लगाकर आया था। जिसके द्वारा फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, लाइसेंस प्रस्तुत करना। विवेचना में ड्राइवर का
विवेचना दौरान असली नाम बृजेश साहू निवासी सेकेंड नागोई चितरंगी सिंगरौली मध्यप्रदेश का होना पाया गया। उक्त ड्राइवर का फोटो पूर्व में प्रार्थी के द्वारा खींचकर रखा गया था जो बृजेश साहू से वह फोटो मैच हो गया, बृजेश साहू को ग्राम चितरंगी मध्यप्रदेश से अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दिनांक 14/7/25 को ट्रक में चावल लोड कर वापी गुजरात के लिए निकलना बताया, परन्तु उसके पहले ही वाहन स्वामी के द्वारा ट्रक ड्राइवर को ट्रक का नंबर चेंज करने के लिए बोला था और फर्जी RC एवं लाइसेंस दिया था, ट्रक जिसमें चावल लोड होकर गई थीं उसका वास्तविक नंबर CG11 04 PL 2146 जो वीरेंद्र साहू निवासी बरमबाबा जिला सीधी मध्यप्रदेश के नाम से होना पाया गया। पूछताछ में पता चला कि ट्रक को गुजरात वापी ना ले जाकर पूर्व प्लानिंग के साथ सीधी जिला लेकर जाना था परन्तु ट्रक छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश बार्डर के पास कुकदूर में खराब हो जाने से, ट्रक में लोड चावल को दूसरे ट्रांसपोर्टर से बात करके दूसरे ट्रक में सीधी लेकर चले गए कमलेश गुप्ता निवासी जमुआ नंबर 1, थाना मेड़वाश जिला सीधी के यहां गोदाम में डंप करना बताया। आरोपी ड्राइवर बृजेश साहू* के कथन पर वीरेंद्र साहू का ट्रक को कवर्धा कुकदूर के पास से जप्त किया गया एवं रेकी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो क्रमांक MP 53 TA 1533 को भी जप्त किया गया।
⏩ आरोपी कमलेश गुप्ता के गोदाम से 600 बोरी चावल जप्त किया गया है, दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर थाना अकलतरा लाकर विधिवत कार्यवाही की जा रही हैं।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा एवं साइबर टीम जांजगीर तथा थाना अकलतरा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।




