ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, जमीन के लिए बेटे ने मां-बाप और बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला

SHARE:

गाजीपुर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने जमीन के एक टुकड़े के लिए अपने ही मांबाप और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस तिहरे हत्याकांड के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।
यह वीभत्स घटना गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अभय यादव का अपने परिवार के साथ जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते उसने आज इस क्रूर घटना को अंजाम दिया।
मौके पर पहुंचे गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक (स्क्क) डॉ. ईरज राजा ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह जमीनी विवाद है। जांच में पता चला है कि परिवार के मुखिया शिवराम यादव के पास करीब 2.5 बीघा जमीन थी। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी कुल जमीन का एक तिहाई हिस्सा अपनी शादीशुदा बेटी कुसुम देवी के नाम कर दिया था।
पिता के इसी फैसले से बेटा अभय यादव बेहद नाराज चल रहा था। उसे लगता था कि बहन को जमीन देकर पिता ने उसके साथ नाइंसाफी की है। इसी नाराजगी और गुस्से में आकर आज उसने अपने पिता शिवराम यादव (65 वर्ष), मां जमुनी देवी (60 वर्ष) और बहन कुसुम देवी (36 वर्ष) को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया।
तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा अभय यादव, जो गाजीपुर की एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था, मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि हत्यारे बेटे की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जो उसके सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम और दहशत का माहौल है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now