अमेरिका जाने वाले सावधान!, अगर ये गलती हुई तो होगा भारी नुक्सान, बैग में केला मिलने पर लग चुका है 42,000 रुपये जुर्माना

SHARE:

वाशिंगटन  अमेरिका जाने वाले यात्रियों के लिए कस्टम एंड बॉर्डर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। अमेरिका जाने वाले लोगों को अपने सामान की हर एक जानकारी देना आवश्यक होगा। ष्टक्चक्क ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अपने साथ मीट, फल, सब्जी, पौधे, बीज, मिट्टी, कोई भी जानवर या पौधे और जानवरों से बनी चीजें अमेरिका ले जाने पर इसकी जानकारी देना आवश्यक होगा। ऐसा करने पर जुर्माना या जेल हो सकती है। ष्टक्चक्क ने पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें कुत्ता एक मीट की शिनाख्त करते देखा जा रहा है। मीट के रूप में सुअर का सिर रखा है, जिसे एल्युमिनियम फॉयल में लपेटा गया है। ष्टक्चक्क के नियम के अनुसार, अमेरिका आने वाले सभी यात्रियों को अपने साथ लाए गए मीट, फल, सब्जी, पौधे, जानवरों, मिट्टी और बीज की जानकारी साझा करनी होगी। यात्रियों के बैग, लगेज और गाड़ी में शामिल सभी चीजों की जानकारी देना जरूरी है। इसके बाद ष्टक्चक्क के अधिकारी निर्धारित करेंगे कि यह सामान ले जाने देना या नहीं? अगर किसी यात्री ने ष्टक्चक्क के नियमों का उल्लंघन किया तो उसे भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। बैग में मौजूद सामान की जानकारी छिपाने पर पहली बार में 1000 डॉलर (लगभग 84,000 रुपये) का जुर्माना देना पड़ सकता है।
बता दें कि इसी साल मार्च में अमेरिका के छ्व्यस्न एअरपोर्ट से ऐसा ही एक मामला सामने आया था। सिंगापुर से अमेरिका पहुंचे एक टिकटॉकर ने कस्टम को बताया कि उसके बैग में कोई भी ऐसी चीज मौजूद नहीं है। हालांकि, एअरपोर्ट से बाहर निकलते समय बॉर्डर एजेंट के डॉग स्क्वाड ने उसका बैग सूंघना शुरू कर दिया। बैग की तलाशी लेने पर एक केला निकला। टिकटॉकर का कहना था कि उसने इसके बारे में बिल्कुल याद ही नहीं था। इस दौरान ष्टक्चक्क ने उसपर जानकारी छिपाने के लिए 500 डॉलर (लगभग 42,000 रुपये) का जुर्माना लगाया था।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now