राजधानी में बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान

SHARE:

रायपुर। राजधानी में भारी वर्षा होने के पश्चात कई ईलाकोंं में विद्युत की आंख मिचौली से लोग परेशान हो गए हैं। वर्षा होते ही एक बड़ा हिस्सा अंधेरे में डुब जाता है। विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल की दो इकाईयां विद्युत उत्पादन करत हैं। रायपुर में इस समय पूर्व पश्चिम, उत्तर संभाग बनाए गए हैं। ताकि विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी न हो। राजधानी के सिविल लाइन बुढ़ातालाब, तेलघानी नाका, लाखेनगर सहित कचहरी चौक एवं अन्य स्थानों में विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण अधिक से अधिक शिकायतें आई हैं। बारिश से पहले सेड्यूल मैन्टेनेंस की वजह से बिजली बंद हो जा रही थी अब आधी बारिश होते ही। सप्लाई बंद हो जाती है। अधिकारियों का कहना है कि यह तकनीकी दिक्कत है। मौलश्री बिहार में ग्यारह गेवी का फीडर बंद होने से बिजली बंद थी। वहीं पुरैना के गोवर्धन चौक में फीडर की तकनीकी शिकायत मिली है। इससे काशीराम नगर, में बिजली आपूर्ति प्रभावित थी। राजधानी के ब्राम्हणपारा, चौबे कालोनी, शंकरनगर के विद्युत उपभोक्ता भी काफी परेशान रहे। विद्युत अधिकारियों की टीम ने आज सुबह से ही फीडर तथा ट्रांसफार्मर हो दुरूस्त कराया है। कई पुराने वृक्ष भी हुए धराशायी:- विद्युत मंडल के तकनीकी विशेषज्ञों ने बताया कि राजधानी के अनेक वार्डों में विद्युत आपूर्ति सामान्य करने के लिए कई स्थानों से वृक्ष काटे गए हैं। लाइनों के मैंटनेंस का काम जारी है। पुरानी बस्ती, लोहार चौक, लाखेनगर, लीली चौक सहित ब्राम्हणपारा के आसपास भी विद्युत सुधार का काम दोपहर तक चलता रहा।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now