महिला समुह के लोन के राशि को कंपनी के बैंक खाते में जामा न कर स्वयं उपभोग करते हुए 06 लाख 54 हजार 802 रूपये का धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गरियाबंद पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

SHARE:

देवभोग – मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनांक 24.07.2025 को थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह वर्तमान में सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड कंपनी शाखा देवभोग में डी.आर.एम. के पद पर पदस्थ है। सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड एक गैर बैकिंग वित्तीय कंपनी है। जो गरीब महिलाओं का समूह बनाकर समूह ऋण एवं अन्य वितरण कार्य कर उन्हें समक्ष सषक्त बनाने का कार्य कर रहे है। सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड कंपनी देवभोग में दिनांक 03.01.2023 से 24.02.2025 तक उमाकांत पूरी पिता मनोरंजन पूरी उम्र 30 साल ग्राम भिलाईगढ़ थाना सरायपाली जिला महासमुन्द छ.ग. प्रबंधक के पद पर पदस्थ था। जो प्रबंधक महिला ग्राहकों को लोन राषि वितरण कर लोन की राशि को एकत्रित करने का कार्य करता था। प्रबंधक उमाकांत पूरी के द्वारा अपने कार्यकाल में दिनांक 01.05.2024 से 20.03.2025 तक लोन वितरण की राषि को कंपनी में वसूली किया था। कुछ ग्राहक स्वंय देवभोग शाखा में उपस्थित होकर प्रबंधक उमाकांत पूरी के पास लोन राषि शाखा में जमा किये थे। कुछ ग्राहक उनके मोबाइल नंबर पर फोन-पे में लोन की राषि जमा किये थे। आरोपी उमाकांत पूरी के द्वारा प्राप्त लोन की राषि को शाखा के खाते में जमा न कर स्वंय के खर्चे में उपभोग कर राषि का धोखाधडी कर गबन किया गया है। प्रकरण में प्रथम दृष्टिया अपराध धारा 318(2), भा. न्याय. संहिता का अपराध घटित कराना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान प्रार्थी से बैंक प्रमाण पत्र, जीएसटी प्रमाण पत्र, आरोपी का शाखा प्रबंधक का नियुक्ति प्रमाण पत्र, फोन-पे स्कीन शार्ट, ग्राहको का लोन लेन-देन राषि विवरण कागजात जप्त किया गया है। प्रकरण के आरोपी उमाकांत पूरी सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड कंपनी शाखा देवभोग में शाखा प्रबंधक के पद होते हुये भी ग्राहको लोन की राषि का धोखाधडी कर गबन करने से प्रकरण में धारा 316(5) भा. न्याय. संहिता जोड़ी गई है। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी उमाकांत पूरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 

गिरफ्तार आरोपी –

उमाकांत पूरी पिता मनोरंजन पूरी उम्र 30 वर्ष ग्राम भिलाईगढ़ थाना सरायपाली जिला महासमुन्द (छ.ग.)

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now