संविलियन और नियमितीकरण की मांग को लेकर आत्मानंद स्कूलों के संविदा कर्मियों ने दिया धरना

SHARE:

जांजगीर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों व कर्मचारियों ने आज अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।

 

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वे वर्ष 2020 से लगातार सेवाएं दे रहे हैं और शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, बावजूद इसके अब तक उन्हें नियमितिकरण, नवीन वेतनमान, पेंशन योजना तथा शिक्षा विभाग में संविलियन जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली हैं।

 

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी एकत्रित हुए और शांतिपूर्वक अपनी बात रखी। प्रदर्शन के पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांगों के शीघ्र निराकरण की अपील की।

 

संघ ने स्पष्ट किया कि यदि मांगों पर जल्द सकारात्मक पहल नहीं की गई, तो भविष्य में आंदोलन को व्यापक रूप देने पर विचार किया जाएगा।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now