राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आज से आगाज़, 1500 से अधिक प्रतिभागी लेंगे हिस्सा’

SHARE:

रायपुर। किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ आज रायपुर के इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। यह आयोजन वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में हो रहा है, जिसे भारत सरकार के खेल और युवा मामलों के मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है। प्रतियोगिता का समापन 20 जुलाई को होगा। देशभर के 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से लगभग ’1200 खिलाड़ी और 300 अधिकारी, कुल ’’1500 प्रतिभागीइस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। इस आयोजन के जरिए देश के बेहतरीन किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों का चयनअबूधाबी में होने वाली वर्ल्ड चौंपियनशिपके लिए किया जाएगा। खेल को मिला है राज्य सरकार का समर्थन प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में किकबॉक्सिंग की शुरुआत वर्ष 2006 में हुई थी और इसे राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त है। राज्य के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर सराहनीय प्रदर्शन करते हुएशहीद कौशल यादव पुरस्कार, खेल गौरव, खेल अंकुर और खेल शिखरजैसे सम्मान प्राप्त किए हैं। पूर्व तैयारियां पूरी प्रतियोगिता से एक दिन पूर्व, 16 जुलाई को सभी प्रतिभागियों कावेट टेस्ट और मेडिकल जांचसफलता पूर्वक पूरी कर ली गई। उद्घाटन समारोह में प्रमुख हस्तियों की मौजूदगीआज 17 जुलाई को होने वाले उद्घाटन समारोह मेंमुख्य अतिथिके रूप मेंसंगठन मंत्री पवन सायशामिल होंगे, जबकिखेल मंत्री टंक राम वर्माइस कार्यक्रम कीअध्यक्षताकरेंगे। इसके अलावा, कार्यक्रम में कई अन्य प्रमुख हस्तियां विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी, जिनमें शामिल हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, विधायक राजेश मूणत, सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल,  हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी, पूर्व गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष सुभाष राव, जोन अध्यक्ष मुरली शर्मा, स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष मंडल टीवी चैनल के चेयरमैन नमित जैन है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now