रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 65 करोड़ से अधिक की चार बड़ी योजनाओं को मिली मंजूरी

SHARE:

रायपुर। राजधानी रायपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखरी आई है। छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कुल 65 करोड़ 45 लाख रुपये से ज्यादा की चार प्रमुख परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है। इन योजनाओं में महादेव घाट का सौंदर्यीकरण, एक विशाल सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण, ठक्कर बापा वार्ड में पानी टंकी की स्थापना और छुइहा तालाब का विकास शामिल है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इन परियोजनाओं की मंजूरी की जानकारी क्षेत्रीय विधायक राजेश मूणत को दी। विधायक मूणत ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों को इस बड़े उपहार के लिए धन्यवाद दिया और इसे डबल इंजन सरकार की जनता के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। परियोजनाओं का विवरण और लागत सेंट्रल लाइब्रेरी और रीडिंग ज़ोन: 22.84 करोड़ रुपये की लागत से 1000 सीटों वाली भव्य लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा, जो रायपुर के युवाओं को अध्ययन और शोध के लिए आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगी। महादेव घाट सौंदर्यीकरण (फेस-1): 19.99 करोड़ रुपये की इस योजना के तहत महादेव घाट को बेहतर स्वरूप दिया जाएगा, जिससे यह पर्यटन और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षक स्थल बनेगा। ठक्कर बापा वार्ड में पानी टंकी और पाइपलाइन: 19.61 करोड़ रुपये की इस परियोजना के माध्यम से वार्ड और आसपास के इलाकों में नई पानी टंकी तथा पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिससे साफ और पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। छुइहा तालाब का विकास: 3 करोड़ रुपये की लागत से इस तालाब का सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों के लिए बेहतर मनोरंजन और विश्राम स्थल बनेगा। विधायक राजेश मूणत का संदेश राजेश मूणत ने कहा कि महादेव घाट परियोजना उनके लिए विशेष महत्व रखती है, जिस पर वे लंबे समय से मेहनत कर रहे थे। उन्होंने भरोसा जताया कि इन सभी विकास कार्यों से रायपुर पश्चिम क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा और यह क्षेत्र राजधानी रायपुर के विकास में एक नया मुकाम हासिल करेगा। उपमुख्यमंत्री का निर्देश डिप्टी सीएम अरुण साव ने मूणत को पत्र लिखकर इन योजनाओं की निगरानी स्वयं करने और तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण पूरा करने का आग्रह किया है। उन्होंने मूणत के सुझावों और मार्गदर्शन पर भरोसा जताते हुए कहा कि इसी से काम और प्रभावी होगा। जनता की भागीदारी जरूरी विधायक मूणत ने यह भी कहा कि विकास कार्यों को सिर्फ सरकार के स्तर पर नहीं, बल्कि आम जनता के सुझावों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि वे अपने वार्ड में किसी जनहित के कार्य की आवश्यकता महसूस करें तो सीधे उनसे संपर्क करें। सभी सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा और संभव हो तो योजनाओं में शामिल किया जाएगा। सरकार का विकास के प्रति संकल्प मूनत ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार विकास के लिए फंड की कमी नहीं आने देगी। न केवल रायपुर पश्चिम, बल्कि पूरे राज्य में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे और जनता को बेहतर सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now