रायपुर के अभनपुर में डबल मर्डर: बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, घर में खून से सनी मिली लाश

SHARE:

रायपुर  राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर के बिरोदा गांव में मर्डर की सनसनी वारदात सामने आई है। डबल मर्डर केस से पूरे गांव में दहशत है। घर के अंदर बुजुर्ग दंपति की खून से सनी लाश मिलीं। आशंका जताई जा रही कि हत्यारे आरोपियों ने बुजुर्ग पति-पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतारा होगा। फिलहाल, पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।  घटना की सूचना पर अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। घटना स्थल पर  एसीसीयू टीम, एफएसएल यूनिट, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। घटनास्थल से साबूत जुटाये जा रहे हैं। शुरुआती जांच में ये लग रहा है कि हत्या धारदार हथियार से की गई है। पूरी प्लानिंग के साथ दंपति की हत्या की गई है। बुजुर्ग भूखन ध्रुव (उम्र 62 साल) और उसकी पत्नी रूखमणी ध्रुव (उम्र 60 साल) घर पर थे, तभी आरोपियों ने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस घर को सील कर हर पहलु की जांच की जा रही है। अभनपुर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह से स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही इस केस के निपटारे की उम्मीद की जा रही है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now