हाथों में मेंहदी सजाए इंतजार करती रही दुल्हन, न दूल्हा आया न बारात

SHARE:

सीतापुर । उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक दुल्हन हाथों में मेहंदी सजाए घर पर इंतजार करती रही, लेकिन न बारात पहुंची और न दूल्हा आया। फिलहाल यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस दूल्हे को ढूंढ रही है। जानकारी के मुताबिक, सीतापुर जिले के लहरपुर कोतवाली इलाके में मंगलवार को बारात आनी थी। मोहल्ला ठठेरी टोला के निवासी हमीद की लड़की का निकाह मोहल्ले के ही अमन पुत्र हनीफ के साथ तय था। हालांकि, शादी के दिन बारात न पहुंचने और दूल्हा फरार हो जाने से परिवार में हड़कंप मच गया।
जानकारी मिलने पर पता चला कि दूल्हा अमन बिना किसी सूचना के घर से फरार हो गया। वहीं उसके परिवार ने बारात ले जाने से मना कर दिया। यह घटना तब हुई, जब दोनों परिवारों की सहमति से इस प्रेम विवाह को मंजूरी दी गई थी।
लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा, हम तीन साल से बात करते थे। दोनों एक दूसरे को पति-पत्नी की तरह मानते थे। अमन ने शादी करने को कहा था। 15 जुलाई को शादी तय थी, लेकिन बारात नहीं आई। अमन को उसके परिवार के लोगों ने कहीं गायब कर दिया।
लड़की के पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने बताया कि उनकी लड़की का अमन पुत्र हनीफ के साथ लगभग तीन साल से प्रेम प्रसंग था। अमन पुत्र हनीफ ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब इस बात की जानकारी परिवार को हुई तो शादी के लिए दबाव बनाया गया, लेकिन वे शादी करने से मना करने लगे। लड़की के पिता ने आगे बताया, 27 जून को मोहल्ले के लोगों की मध्यस्थता से सुलह समझौता हुआ था कि 15 जुलाई को निकाह होगा और बारात लाई जाएगी। मंगलवार को सारी तैयारियां पूरी थीं, लेकिन अमन फरार हो गया और उसके परिवार ने भी बारात लाने से इनकार कर दिया।
इस घटना पर कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह का कहना है कि पीडि़त परिवार की तरफ से प्रार्थना पत्र मिला और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now