विवाह के दबाव से परेशान होकर प्रेमी ने की महिला की गला दबाकर हत्या

SHARE:

दुर्ग नंदिनी नगर थाना क्षेत्र में 45 वर्षीय महिला कुंवरिया बाई उर्फ चिंया की संदिग्ध हालत में हुई मौत की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा ली है। 13 जुलाई 2025 को टाउनशिप मार्केट, नंदिनी निवासी ममता जंघेल द्वारा थाने में सूचना दी गई थी कि मृतिका कुंवरिया बाई, निवासी ग्राम हरदी (हाल निवास नंदिनी टाउनशिप), 12 जुलाई की रात 9 बजे से लेकर 13 जुलाई की सुबह 8:30 बजे के बीच मृत अवस्था में पाई गई है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि मृतिका के दीपक कुमार तोडसे (उम्र 42 वर्ष), निवासी रायपुर रोड, अहिवारा से प्रेम संबंध थे। मृतिका उस पर बार-बार शादी करने का दबाव बना रही थी। 12 जुलाई की रात दीपक मृतिका के घर पहुंचा, जहां दोनों के बीच विवाह को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर दीपक ने कुंवरिया बाई की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तकनीकी सहायता जैसे सीसीटीवी फुटेज, त्रिनयन ऐप्स, साइबर विश्लेषण और टावर डंप की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में दीपक कुमार ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। नंदिनी नगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 159/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now