कुएं की सफाई के दौरान दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

SHARE:

बिलासपुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां कुएं की सफाई के दौरान दो सगे भाइयों की जान चली गई। यह हादसा कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत करही कछार के डिपरापारा मोहल्ले में हुआ। जानकारी के अनुसार, डिपरापारा निवासी दिलीप पटेल शुक्रवार शाम अपने घर के कुएं की सफाई के लिए कुएं में उतरे थे। सफाई के दौरान दिलीप पानी में फंसकर डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए उनका छोटा भाई दिनेश पटेल भी कुएं में कूद गया। माना जा रहा है कि कुएं में ऑक्सीजन की कमी के कारण दोनों भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही बेलगहना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग और परिवारजन इस हादसे से स्तब्ध हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now