महानगर कोलकाता सह बंगाल में लगातार बारिश से जन जीवन पर असर

SHARE:

कोलकाता   । महानगर कोलकाता सहित बंगाल में देर रात से लगातार बारिश से जन जीवन पर असर पड़ा है और जहां देखों वहां जल जमाव से यातायात व्यवस्था की रफ्तार जैसे कम हो गई। कोलकाता समेत बंगाल के कई दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हुई, जिससे सड़कों और निचले इलाकों में जल जमाव हो गया। अलीपुर मौसम कार्यालय ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मानसून और कम दबाव के चलते कोलकाता में भारी बारिश हो रही है। जगह-जगह पानी भर जाने के कारण लोगों को सुबह अपने कार्यालयों के लिए निकलते समय भारी जाम का सामना करना पड़ा। महानगर के बड़ाबाजार, खिदिरपुर, काकुरगाछी, दमदम, पोर्ट अंचल, सेंट्रल एवेन्यू, एमजी रोड और ठनठनिया कालीबाड़ी आदि इलाकों में घुटनों से अधिक पानी जमा हुआ है। पुलिस का कहना है कि धीरे-धीरे जल निकासी हो रही है और जल्द ही हालात सामान्य होने की उम्मीद है। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम और प्रशासन पर नाराजगी जताई है। इधर
तैयारियों के बावजूद जल जमाव को रोक न पाने की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (निकासी विभाग) तारक सिंह ने इसे “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया। तारक सिंह ने कहा कि जनजीवन प्रभावित होने से मैं दुखी हूं, लेकिन हमें समझना होगा कि कई इलाकों में 100 मिमी से अधिक वर्षा हुई है और ऐसे में जल निकासी व्यवस्था पर अचानक दबाव आ गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि लगभग सात घंटे में 630 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई। उन्होंने मंगलवार को वार्ड नंबर 57 के पामरबाजार स्थित स्ट्रोम वाटर फ्लो पंपिंग स्टेशन का दौरा किया और निकासी विभाग के अधिकारियों के साथ जल निकासी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। यह पंपिंग स्टेशन उत्तर और मध्य कोलकाता के बड़े हिस्से का पानी निकालता है। चार में से तीन पंप सक्रिय हैं, जबकि एक पंप मरम्मत के कारण बंद है। नगर निगम के अनुसार, जल निकासी की प्रक्रिया पंपों के जरिये तथा नालों के माध्यम से की जा रही है। अधिकारी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं और हालात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं। बहरहाल जो भी हो बारिश और जलजमाव के कारण शहर की रफ्तार पर ब्रेक जरूर लगा है, लेकिन प्रशासन का दावा है कि जल निकासी का काम तेज़ी से चल रहा है और जल्द ही स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now