बिलासपुर में बड़ा हादसा : करंट की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत, कुएं में मरे मेंढक को निकालने के दौरान हुआ हादसा

SHARE:

बिलासपुर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के उनी गांव से दर्दनाक हादसा सामने आया है. कुएं में मरे हुए मेंढक को बाहर निकालने उतरे पितापुत्र की करंट लगने से मौके पर ही मौत  हो गई. घटना सीपत थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम पिता और बेटा कुएं में मरे मेंढक को निकालने उतरे थे. इसी दौरान समर्सिबल पंप के खुले तार से करंट फैल गया। पानी में करंट फैलने की वजह से पितापुत्र उसकी चपेट में गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना से गांव में मातम पसर गया है।  ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कुएं से बाहर निकाला फिर पंचानामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now