ग्रामीणों में भारी विवादित जिला पंचायत सीईओ ने कार्य असंतुष्ट पंचायत सचिव को गृह ग्राम में किया पदस्थ

SHARE:

गरियाबंद – देवभोग जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कदलीमुड़ा में ग्रामीणों ,वार्ड पंच उपसरपंच के भारी विरोध के बाद भी देवानन्द बीसी को अपने गृह ग्राम कदलीमुड़ा का प्रभार देने का आदेश जिला पंचायत सीईओ घासीराम मरकाम के द्वारा देकर विवाद को और गरमा दिया गया है दरसल ग्राम पंचायत कदलीमुड़ा में तत्कालीन पंचायत सचिव देवानंद बीसी का विवादो से पुराना नाता रहा है ग्राम पंचायत के उपसरपंच कल्याण सिंह समेत 12 वार्ड पंचो ने देवभोग जनपद सीईओ के समक्ष उपस्थित होकर 15 मई 2025 को विवादित पंचायत सचिव देवानन्द बीसी को गृह ग्राम में पदस्थ नही करने को लेकर विरोध किया था लेकिन जिला पंचायत सीईओ मरकाम के द्वारा देवानंद बीसी को गृह ग्राम में पदस्थ करने का आदेश जारी कर सबको चौका दिया है वही अब ग्रामीण मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास इसकी लिखित शिकायत देने का बना लिए है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिस पंचायत सचिव देवानन्द बीसी का विवादों से चोली दामन का साथ रहा है उसका पदस्थापना करने के आदेश के बाद गांव में बैठकों का दौर शुरू हो गया ।

 

 

 

वर्तमान पंचायत सचिव जितेंद्र नेताम को हटाना समझ से परे

 

वर्तमान पंचायत सचिव जितेंद्र नेताम पूरे ब्लाक भर में सबसे तेज तर्रार कार्य के नाम से जाना जाता है एवं 18 अक्टूबर 2024 से कदलीमुडा ग्राम पंचायत में कार्य करते आ रहा है बिना किसी शिकायत के हटाना समझ से परे है ।

चुनावी समझौता सरपंच कर रहा पूरा

इधर यह भी बताया जा रहा है कि पंचायत सचिव देवानन्द बीसी पंचायत चुनाव के दौरान वर्तमान सरपंच बेलमती नागेश को वादा किया था कि में चुनाव में आपका पुरा मदत करुंगा ,चुनाव में जीतना मेरा काम है आप जितने के बाद मुझे मेरे गृह ग्राम कदलीमुड़ा में लाने वादा कीजिये ।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now