किशोरी बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत

SHARE:

खैरागढ़ । खैरागढ़ कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देशन में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी पी. आर. खुटेल एवं परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग, परियोजना छुईखदान द्वारा ग्राम खैरबना के हाईस्कूल में अध्ययनरत किशोरी बालिकाओं को सात दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है,

 

इस प्रशिक्षण का आयोजन भारत सरकार की “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत किया गया है, कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक सुनील निषाद (ताइक्वांडो मास्टर ट्रेनर) द्वारा किशोरियों को आपातकालीन स्थितियों में आत्मरक्षा के व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी जा रही है,

 

परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे ने बताया कि प्रशिक्षण में बालिकाओं को न सिर्फ आत्मरक्षा की तकनीक सिखाई जा रही है, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाने पर भी बल दिया जा रहा है, यह प्रशिक्षण 04 जुलाई 2025 से प्रारंभ होकर आगामी सात दिनों तक चलेगा, जिसमें लगभग 70 बालिकाएं सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं,

 

प्रशिक्षण सत्र में पर्यवेक्षक ऋतु गुप्ता एवं खेमिन धुर्वे द्वारा महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, बाल श्रम निषेध अधिनियम, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, ऑनलाइन ठगी से बचाव, तथा महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध हिंसात्मक घटनाओं के दौरान सतर्कता एवं कानूनी सहायता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी जानकारी दी गई,

 

इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उनमें आत्मविश्वास का संचार करना और उन्हें समाज में सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now