अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर

SHARE:

सुकमा /एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुकमा एवं कोन्टा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 7वीं, 8वीं एवं 9वीं में सीमित सीटों पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों से प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। एकलव्य विद्यालय सुकमा में कक्षा 7 वीं में 5 बालक और 1 बालिका, 8वीं में 1 बालिका, 9वीं में 1 बालक और 2 बालिका तथा कोन्टा विद्यालय में कक्षा 7वीं 2 बालक, 8वीं 2 बालक और 2 बालिका, 9 वीं 2 बालक और 3 बालिका की सीटें रिक्त हैं। इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा कर सकते हैं। फॉर्म वितरण 4 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई 2025 (रविवार) को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। चयन लिखित परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। आवेदन फॉर्म एवं अन्य जानकारी संबंधित विद्यालय से प्राप्त की जा सकती है अथवा वेबसाइट www.emrssukma.in एवं www.emrserraborkonta.com से डाउनलोड की जा सकती है। अधिक जानकारी सुकमा हेतु मोबाइल नंबर 7568353780, 8816840372 और कोन्टा हेतु 9460575657, 9050611900 में सम्पर्क कर सकते हैं।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now