खरौद जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत नवागढ़ संकृतिक भवन नवागढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 18 जोड़ों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विधिवत रूप से सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री अमर सुल्तानिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री कांता मोहन कश्यप, उपाध्यक्ष श्रीमती शांति घासीराम कश्यप, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र प्रताप, जनपद पंचायत के सभापति श्री बिरिछ बाबूलाल पटेल, श्री अखिलेश भीष्म, श्री दिनेश साहू, श्री सुरेश कश्यप, श्रीमती निशा हरीराम, श्रीमती शांति सुखदेव टाइगर, श्री शुभम कंवर, श्री रमेश, श्री नरेंद्र कौशिक एवं श्रीमती नंदनी रजवाड़े जैसे जनप्रतिनिधियों ने वर-वधु को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल, परियोजना अधिकारी श्री पंकज शुक्ला, श्री आशीष तिवारी, श्री अश्विनी कौशिक एवं श्री रजनीकांत भीष्म सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही कार्यक्रम के दौरान नवदंपतियों को सरकार द्वारा निर्धारित उपहार सामग्री एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस योजना के माध्यम से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को बड़ी राहत मिल रही है और बेटियों के सम्मानपूर्वक विवाह का सपना साकार हो रहा है




