दीपका। विनोबा भावे स्कूल, 2007 बैच के विद्यार्थियों का 18 वर्षों बाद पुनर्मिलन हुआ, जहां भावनाएं, यादें और दोस्ती का अनमोल संगम देखने को मिला। “मित्र मिलन समारोह” का आयोजन उरगा स्थित मीरा रिसॉर्ट में किया गया, जिसमें पुरानी यादों को संजोते हुए छात्र-छात्राएं एक बार फिर उसी बचपन की दुनिया में लौट गए।
📲 व्हाट्सएप बना पुनर्मिलन की डोर
सालों बाद जब सभी अपने-अपने पेशेवर जीवन में व्यस्त हो गए थे, तब इस मिलन का माध्यम बना व्हाट्सएप। हेमलता अग्रवाल के संयोजन में पुराने सहपाठियों को जोड़ा गया। आयोजन की तैयारी में अनिता चंद्रा और अंजुम बानो ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम स्थल और भोजन व्यवस्था की ज़िम्मेदारी निलेश साहू, राहुल साहू और अन्य मित्रों ने निभाई।
👥 मुख्य रूप से रहे ये साथी शामिल
मिलन समारोह में निलेश साहू, गजेंद्र सिंह राजपूत, राहुल नवरंग, प्रदीप दुबे, सुमित यादव, अनिता चंद्रा, अंजुम बानो, मधु राठौर, रश्मि सिंह सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कुछ साथी वीडियो कॉल के माध्यम से भी इस आयोजन से जुड़े।




