डॉक्टर्स डे पर हरीतिमा टीम की अनोखी पहल — “पेड़ भी जीवनदाता, डॉक्टर भी जीवनदाता”

SHARE:

जिला चिकित्सालय परिसर में कदंब के 5 पौधे लगाकर डॉक्टरों को हरित सम्मान अर्पित किया

 

1 जुलाई, डॉक्टर्स डे के अवसर पर सामाजिक एवं पर्यावरणीय संस्था हरीतिमा टीम द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर टीम ने कदंब के 5 पौधे लगाकर चिकित्सा सेवा में समर्पित डॉक्टरों को एक “हरित अभिवादन” अर्पित किया। यह पहल सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और चिकित्सकीय सेवा — दोनों के प्रति सम्मान का प्रतीक बन गई।

 

कार्यक्रम में उपस्थित हरीतिमा टीम के सक्रिय सदस्य अनिल लूनिया ने इस पहल के पीछे की सोच साझा करते हुए कहा,

 

> “एक जीवन को ऑक्सीजन देता है, दूसरा जीवन को बचाता है – दोनों अनमोल हैं। डॉक्टर और पेड़ दोनों ही समाज के लिए जीवनदायी हैं।”

 

 

 

इस मौके पर जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ. शिवगोपाल ने पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा,

 

> “हरीतिमा टीम का यह प्रयास वास्तव में प्रेरणादायक है। डॉक्टर्स डे जैसे अवसर पर ऐसा अभिनव सम्मान मन को छू लेने वाला है। यह हमें अपने कर्तव्यों के साथ-साथ प्रकृति के प्रति भी जागरूक करता है।”

 

 

 

कार्यक्रम में हरीतिमा टीम के सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कदंब के पौधे रोपे और इस अवसर को पर्यावरण एवं सेवा भावना के सुंदर संगम के रूप में मनाया। टीम ने यह भी संकल्प लिया कि वे आने वाले समय में ऐसे आयोजन नियमित रूप से करते रहेंगे और समाज में हरियाली के साथ मानवता के बीज भी बोते रहेंगे।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now