ब्रेकिंग न्यूज़: गरियाबंद-रायपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौके पर मौत

SHARE:

गरियाबंद-:गरियाबंद से रायपुर जाने वाले नेशनल हाईवे-130C पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पाण्डुका थाना क्षेत्र के ग्राम पोंड के पास माजदा वाहन और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

 

हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मृतक की पहचान भी अब तक नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर पाण्डुका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

माजदा वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी जय प्रकाश नेताम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार और भारी वाहनों की आवाजाही के कारण ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now