रिगनी / खरौद शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के गांव सलखन और कुकदा कि पहचान अब अवैध गांजा, शराब बिक्री के नाम पर भी होने लगी है। नशे का अवैध कारोबार गलियों से लेकर चौक-चौराहों तक चल रहा है। दोनों गांव में खुलेआम घर व चौक चौराहों में शराब, गांजा बेचा जा रहा है सलखन में शासकीय जगहों के आसपास नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। इस अवैध कारोबार की जानकारी सबको है। सिर्फ पुलिस को ही नहीं है। ऐसा इसलिए कह रहे, क्योंकि विभाग अवैध गांजा, शराब बिक्री से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे। क्षेत्र में आए-दिन किसी-ना-किसी मुद्दे को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है। इन दिनों अवैध शराब का कारोबार और गांजा तस्करी सुर्ख़ियो में है। इसी बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है शराब बिक्री का नया तरीका खोजा है, जिससे हर कोई हैरान है नशे के कारोबार को अंजाम देने के लिए दिव्यांग अपने ट्राई साइकिल के जरिए शराब बिक्री कर रहा है तो वही राजनीति जनप्रतिनिधि अवैध गांजा बिक्री करने में लगे हैं।
कार्रवाई नहीं, इसलिए बढ़ रहा शराब और गांजा का अवैध कारोबार:- पुलिस, आबकारी व प्रशासनिक सांठगांठ के बीच धड़ल्ले से इसका कारोबार फलफूल रहा है। कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। आखिर प्रशासनिक स्तर से इस पर अंकुश क्यों नहीं लग पा रहा है।




