गोलियों की गूंज से दहली दिल्ली! मोबाइल लूटकर मर्डर करने वाला बदमाश गिरफ्तार

SHARE:

नई दिल्ली। नॉर्थ दिल्ली इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड गोलियां भी चली. पुलिस ने बीतों दिनों अशोक विहार में हुई लूट और मर्डर केस में फरार चल रहें आरोपी को पकडऩे में कामयाबी हालिस हुई. बताया जा रहा है कि बदमाश के पैर में गोली लगी है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
उत्तरपश्चिम जिले के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार रात एक बड़ी मुठभेड़ के दौरान स्पेशल स्टाफ की टीम ने अशोक विहार मर्डर केस में वांटेड चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. यह मुठभेड़ प्रेमबाड़ी पुल के पास नहर के किनारे हुई, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच तीन राउंड फायरिंग हुई.
इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी इस इलाके में आने वाला है. टीम ने इलाके में जाल बिछाया और जैसे ही बदमाश मौके पर पहुंचा, पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिसके बाद उसे काबू में किया गया.
आरोपी पर आरोप है कि उसने 10 जून की रात को अशोक विहार इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर 45 वर्षीय दर्जी अमित की प्रेमबाड़ी पुल के पास मोबाइल लूटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में तीन नाबालिग पहले ही पकड़े जा चुके हैं, जबकि एक बदमाश फरार था.
घायल हालत में आरोपी को पास के ताला बी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now