दुर्ग जिले में दो मासूमों के शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

SHARE:

दुर्ग। जिले के पाटन ब्लॉक अंतर्गत खम्हरिया गांव में दो बच्चों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। दोनों शव अलग-अलग किसानों की बाड़ी के कुओं से बरामद किए गए हैं। ग्रामीणों ने जब कुओं से तेज दुर्गंध महसूस की, तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। अमलेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकलवाया। शवों की हालत देखकर यह अंदेशा जताया जा रहा है कि घटना को अंजाम दिए चार दिन से अधिक समय हो चुका है। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों बच्चों के हाथ-पैर कपड़ों से बंधे हुए थे, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है और प्रथम दृष्टया यह हत्या प्रतीत हो रही है। पुलिस ने तत्काल फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया है और जांच शुरू कर दी है। मृतकों की उम्र करीब 10 और 12 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। पूरे गांव में इस घटना के बाद भय और शोक का माहौल है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now