फर्जी अफसर बनकर पटवारी के पति से लाखों की ठगी, डीएसपी रैंक के अधिकारी से आरोपी की चैट वायरल

SHARE:

रायपुर। खुद को एसीबी/ईओडब्ल्यू अधिकारी बताकर महिला पटवारी के पति से लाखों की ठगी करने वाले हसन आबिदी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब इस मामले में उसकी एक डीएसपी रैंक के अधिकारी के साथ व्हाट्सएप चैट सामने आई है, जिससे साफ होता है कि उगाही के इस खेल में दोनों के बीच मिलीभगत थी।
सूत्रों के मुताबिक, यह चैट 15 अक्टूबर से 22 दिसंबर 2024 के बीच की बताई जा रही है। वायरल चैट में हसन डीएसपी से महिला पटवारी से जुड़े एक मामले को देखने की बात करता है, जिस पर डीएसपी ‘ओकेÓ लिखकर जवाब देते हैं। इसके अलावा, बातचीत में डीएसपी द्वारा अपने ही विभाग को लेकर आपत्तिजनक बातें भी लिखी गई हैं, जिन पर हसन तंज कसते हुए जवाब देता है कि कोई बात नहीं, जब आप एसएसपी बनेंगे तब सबको डांटना जिस पर अधिकारी फिर से ‘ओकेÓ लिखते हैं। जानकारी के अनुसार, जिस अधिकारी की यह बातचीत सामने आई है, वह पहले विभाग के एक अहम विंग में तैनात रह चुके हैं और तत्कालीन शासन-प्रशासन में उनकी अच्छी पहुंच थी।
इस बीच, पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद हसन आबिदी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हसन पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया के जरिए खुद को रसूखदार दिखाकर लोगों को भ्रमित करता था। उसके प्रोफाइल पर कई बड़े नेताओं और अफसरों के साथ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। इतना ही नहीं, हसन ने एक पोस्ट में ईडी डायरेक्टर के नाम से फर्जी शिकायत पत्र का भी हवाला दिया था। बताया जा रहा है कि वह इसी तरह जमीन कारोबारियों, प्रॉपर्टी डीलरों और सरकारी कर्मचारियों को फर्जी केसों की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। अब इस पूरे मामले में वायरल चैट ने पुलिस महकमे की कार्यशैली और अफसरों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now