केसदा का प्रस्तावित उद्योग , जनसुनवाई नेवधा में उठता सवाल ?  

SHARE:

 सिमगा। बलौदा बाजार जिला सिमगा ब्लांक के ग्राम केसदा जो कि तिल्दा-नेवरा शहर से करीब है वहां पर संभव स्पंज उद्योग प्रस्तावित है ,जिनका पर्यावरण स्वीकृति जनसुनवाई 16 जून को सुनिश्चित किया गया है । इस जनसुनवाई को लेकर जहां ग्रामीणों के विरोधी स्वर मुखर हो रहे हैं ,वहीं पर एन ओ सी को लेकर ग्राम पंचायत पर उंगली उठ रही है । सूत्रों का माने तो पंचायती राज अधिनियम धारा 40 के तहत नियम के विपरित प्रस्तावित उद्योग को एन ओ सी प्रदान किया गया है । जो ग्रामीणों के संज्ञान में भी नहीं था, जिसके चलते ग्रामीणों के मध्य नाराजगी व्याप्त है ।, माना जा रहा है कि कथित प्रस्तावित उद्योग का पूर्व से तीन यूनिट संचालित हो रही है , कहा जा रहा है कि तीनों यूनिट का उद्योग स्थापित करने के पहले मैनेजमेंट के द्वारा बड़े बड़े वादा किये गये थे , लेकिन वह वादा महज जुबां तक ही सीमित रहा । जिसके चलते संचालित क्षेत्र के ग्रामीणों में पछतावा व आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणो का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी उद्योग को विकास की कुछ शर्तों के आधार पर मंजूरी दी जाती है , लेकिन अब सवाल यह उठता है कि जब इस उद्योग का तीन यूनिट पूर्व से संचालित हो रही है और वह ग्रामीणों के साथ किये गये वादों पर खरा नहीं उतरा है ,तो फिर इस क्षेत्र में उद्योग लगने से क्षेत्र की क्या दुर्दशा होगी। जानकारी में आया है कि ग्रामीणों का आक्रोश इस तरह फूट पड़ा है ,कि पर्यावरण स्वीकृती जनसुनवाई हेतु लगाई गई पंडाल को प्रभावित किया गया है । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीणों का नाराजगी कितने चरम सीमा पर है ।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now