हनी ट्रैप में फंसाकर युवक से फिरौती मांगने वाले दो आरोपी 6 घंटे में गिरफ्तार, अपहृत युवक सकुशल बरामद

SHARE:

जांजगीर। थाना जांजगीर क्षेत्र में एक युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर 17 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले एक महिला और एक पुरुष को पुलिस ने महज 6 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने युवक को अगवा कर उसके मोबाइल से ही परिजनों को कॉल कर फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया है।

 

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में जांजगीर थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आरोपियों को पहरिया के आगे खेतों के बीच एक मकान से पकड़ा।

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

 

1. अभय कुमार सूर्यवंशी, पिता संतोष सूर्यवंशी, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 11, कुलीपोटा, थाना जांजगीर।

 

 

2. आयशा बेगम उर्फ अन्नू उर्फ अस्मिता साहू, पत्नी सलमान खान, उम्र 26 वर्ष, निवासी वैगिनबंधान, भोजपुर चांपा, थाना चांपा।

 

 

 

प्रकरण 12 जून 2025 को सामने आया जब बसंतपुर निवासी बुधराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा किशन साहू शाम को घर से निकला था और रात 8 बजे बेटे के मोबाइल से किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने कहा कि किशन एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है, उसका वीडियो है, और उसे छुड़ाने के लिए 17 लाख रुपये लाने को कहा गया।

 

फोन पर किशन को पीटते हुए सुना गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने धारा 140(2) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।

 

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अपहृत युवक को अभय सूर्यवंशी के कब्जे से मुक्त कराया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि महिला आरोपी आयशा के जरिए युवक को पहले सोशल मीडिया चैटिंग के माध्यम से फंसाया गया और फिर अपहरण कर फिरौती की मांग की गई।

 

घटना में प्रयुक्त दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

 

इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, साइबर सेल प्रभारी सागर पाठक, विवेक सिंह, मनोज तिग्गा, प्रदीप दुबे व शहबाज अहमद की अहम भूमिका रही।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now