सौर पैनल लगने से शून्य हुआ बिजली बिल, ग्रिड को भेज रहे अतिरिक्त बिजली

SHARE:

उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का भार हुआ कम, सोलर पैनल स्थापना में सब्सिडी का भी प्रावधान

 

जांजगीर-चांपा / प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से आम लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आ रहा है। इस योजना के माध्यम से लोग अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगाकर 300 यूनिट प्रतिमाह तक मुफ्त बिजली का उत्पादन कर रहे हैं। उपभोक्ताओं को इस योजना के तहत कम ब्याज दर पर ऋण और 30 हजार से लेकर अधिकतम 78 हजार रुपए तक का अनुदान भी प्रदान किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लोगो के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही और इस योजना से लाभान्वित हुए चांपा नगर के निवासी श्री अमरजीत सिंह सलूजा ने भी अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित करवाया है, जिस पर उन्हें शासन से 78 हजार रुपए की सब्सिडी प्राप्त हुई है। श्री अमरजीत सिंह सलूजा ने बताया कि सोलर सिस्टम नहीं लगाये जाने से पहले उनके घर का बिजली बिल बहुत अधिक आता था जिससे उनका मासिक बजट प्रभावित होता था, लेकिन जब से उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर सिस्टम लगवाया है, उनका बिजली बिल शून्य हो गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना से न केवल बिजली खर्च में भारी राहत मिली है, बल्कि बिजली कटौती से भी छुटकारा मिल गया है। उन्होंने इस योजना को “एक पंथ दो काज” की कहावत के अनुरूप बताते हुए कहा कि इससे आम जनता को वास्तविक लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा आज चांपा में अधिकांश घरो में सोलर सिस्टम के प्रति लोगो में जागरूकता और विश्वास बढ़ रहा हैं। साथ ही सूरज की रोशनी की तरह घर रोशन हो रहा है। इस योजना के बारे में भी वह दूसरे लोगो को प्रेरित करते हुए कहते है कि जब से उन्होंने इस योजना के तहत सोलर सिस्टम लगाया तब से बिजली बिल को लेकर राहत की सांस ली है। श्री सलूजा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना आमजन के लिए एक सशक्त और दूरदर्शी पहल है, जो पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक बचत—दोनों ही दृष्टियों से लाभकारी सिद्ध हो रही है।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now