प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 साल का सफर शानदार रहा, भारत तीसरी शक्ति बनने के राह पर – विष्णु देव साय

SHARE:

संकल्प से सिद्धि अभियान का किया शुभारंभ, 21 को होगा समापन्न
18 लाख आवासहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का मिला लाभ
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सर्किट हाउस के कन्वेशन हाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल में देश में चारों दिशाओं में बेहतरीन कार्य कर भारत का विश्व में सर्वाेच्च स्थान बनाया है। संकल्प सिद्धि अभियान का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा यह अभियान 21 जून को खत्म होगा इस अभियान के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश भर में 11 वर्ष में हुई उपलब्धि की जानकारी आम लोगों को देगे।
साय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 11 वर्षों के कार्यकाल में जम्मू कशमीर से धारा 370 हटाना, महिला आरक्षण लागू करना, तीन तलाक खत्म करना, धान खरीदी का समर्थन मूल्य 31 सौ क्विंटल करना, दो साल का 13 लाख किसानों को बकाया बोनस देना, महतारी वंदन योजना लागू करना, 18 लाख आवासहीन हितग्राहिओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराना, प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पहाड़ी कोरबा एवं आदिवासी जनजातियों के नागरिकों को आवास उपलब्ध कराना, रेल्वे स्टेशन काया कल्प योजना के तहत प्रति स्टेशन 350 करोड़ की राशि उपलब्ध कराना, आयुषमान योजना के तहत 25 लाख से भी अधिक हितग्राहियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कराना सहित ऐसी अनेक योजनाओं को प्रदेश में प्रधानमंत्री के सहयोग के चलते क्रियान्वित किया जा रहा है। आने वाले वर्षों में औद्योगिक निवेश के लिए लोगों को नियंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जापान और ब्राजील के बाद भारत अब तीसरी अर्थशक्ति बनने की राह पर है। पत्रकार वार्ता में विधायक सुनील सोनी, पुरन्दर मिश्रा, मोती लाल साहू, खाद्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, मीडिया प्रवक्ता अमित चिमनानी, अनुराग अग्रवाल एवं अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल थे।

 

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now