जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के हथनेवरा एनीकट में शनिवार को नहाने के दौरान डूबे युवक लक्ष्मी प्रसाद साहू का शव रविवार सुबह बरामद कर लिया गया है। युवक का शव घटना के लगभग 22 घंटे बाद एनीकट से बाहर निकाला गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और नगर सेना की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हथनेवरा निवासी लक्ष्मी प्रसाद साहू अपने परिवार के साथ रोजाना की तरह शनिवार को भी एनीकट में दैनिक कार्यों के लिए गए थे। इस दौरान वह पानी में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन काफी देर तक चले तलाशी अभियान के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे फिर से शुरू की गई खोजबीन के दौरान लक्ष्मी प्रसाद साहू का शव एनीकट से बरामद कर लिया गया।




