नग्न तस्वीरों से ब्लैकमेल कर रही थी महिला, डॉक्टर ने गला घोंटकर की हत्या

SHARE:

चेन्नई। चेन्नई में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक डॉक्टर ने उस महिला की हत्या कर दी, जो उसे नग्न तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल कर रही थी. पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. डॉक्टर का नाम संतोष कुमार है और वह सलेम जिले के अस्थमपट्टी का रहने वाला है. महिला की पहचान नित्या (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो चेन्नई के सत्तुमा नगर, तिरुवोट्टियूर में रहती थी. वह बेरोजगार थी लेकिन लोगों को झूठ बोलती थी कि वह एक आईटी कंपनी में काम करती है. इसी बहाने वह कई लोगों से पैसे ऐंठती थी.
कुछ समय पहले नित्या की इंटरनेट पर डॉक्टर संतोष से दोस्ती हुई थी. बातचीत के दौरान उसने डॉक्टर से कुछ निजी और अश्लील तस्वीरें हासिल कर ली थीं. इसके बाद उसने उन तस्वीरों को डॉक्टर के परिवार को भेजने की धमकी देकर उससे लगभग 8 लाख रुपये ऐंठ लिए.
पुलिस के अनुसार, 6 जून 2025 को नित्या ने डॉक्टर को अपने घर बुलाया, जो कोडुंगैयूर के टीचर्स कॉलोनी में था. वहां उसने डॉक्टर को शराब में नशीली दवा मिलाकर पिलाई और फिर तकिये से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह 25 सोने के जेवर लेकर फरार हो गया.
शाम को जब नित्या का लिव-इन पार्टनर बालामुरुगन घर लौटा, तो उसने नित्या को बेहोश पाया. उसने तुरंत एंबुलेंस बुलाई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे, इसलिए पहले पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला समझा.
लेकिन जब पुलिस ने नित्या का मोबाइल फोन और कॉल रिकॉर्ड जांचे, तो पता चला कि उसकी आखिरी कॉल डॉक्टर संतोष को की गई थी. सीसीटीवी फुटेज में भी डॉक्टर को उसी दिन उसके घर जाते हुए देखा गया. पुलिस ने जब संतोष से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
बाद में पुलिस ने एक गवाह की मदद से डॉक्टर के पड़ोसी मुजपुर पाशा के पास से एक जूट बैग में भरे हुए सोने के जेवर बरामद किए. हालांकि, पाशा का इस हत्या से कोई लेना-देना नहीं था, इसलिए उसे छोड़ दिया गया. नित्या के परिवार को उसकी असली गतिविधियों की जानकारी नहीं थी. शुरू में उन्होंने शक नित्या के लिव-इन पार्टनर पर किया था. लेकिन जांच से सारी सच्चाई सामने आ गई. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नित्या ने और कितने लोगों को इसी तरह ब्लैकमेल किया था और क्या इस मामले में कोई और भी शामिल था.

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now