2026 में बंगाल और तमिलनाडु में हमारी ही सरकार बनेगी: अमित शाह

SHARE:

मदुरै। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी की बैठक में कहा का, 2026 में बंगाल और तमिलनाडु में हमारी ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी-अन्नाद्रमुक मिलकर तमिलनाडु में एनडीए की सरकार बनाएंगे और लोग 2026 के चुनावों में डीएमके को हराएंगे।बंगाल में विधानसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में पहलगाम की घटना और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल आए थे। उन्होंने बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में सभा से राज्य में तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान भी किया था। इसके ठीक बाद शाह बंगाल आए। उन्होंने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में कार्यकर्ता सम्मेलन किया। उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल नेता ममता बनर्जी पर हमला बोला। तृणमूल ने शाह को जवाब दिया। प्रधानमंत्री द्वारा अलीपुरद्वार में बैठक करने के तुरंत बाद ममता ने भी उन पर हमला बोला, जिससे यह साफ हो गया कि उनकी पार्टी ने भी तैयारी शुरू कर दी है।
उस माहौल में शाह ने फिर बंगाल पर कब्जे की चेतावनी दी। वह रविवार को तमिलनाडु के मदुरै में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। वहां शाह ने कहा, 2026 में बंगाल और तमिलनाडु में सरकार बनाएगी। वहीं तृणमूल प्रवक्ता और पार्टी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा, ये उनके दिवास्वप्न हैं। वे 2021 से ही ये बातें कह रहे हैं। उन्होंने एक बार भाजपा कार्यकर्ताओं से ऐसे वादे किए थे। उसके बाद उनकी भद्द पिट गई। कुणाल ने चुटकी लेते हुए कहा, उन्होंने सिर्फ तमिलनाडु में ही ऐसा क्यों कहा? जीतने का दावा करने के बावजूद उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि 2021 में पश्चिम बंगाल में उनकी भद्द पिट गई। शाह ने तमिलनाडु की सरकारी एजेंसी टीएएसएमएसी पर वित्तीय घोटाले के आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर भी निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि स्टालिन 2021 में किए गए अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं कर सके। शाह की टिप्पणियों पर डीएमके ने भी प्रतिक्रिया दी। पार्टी प्रवक्ता सैयद हफीजुल्लाह ने कहा, इस बात की थोड़ी संभावना है कि भाजपा अमेरिका में भी सरकार बना पाए। लेकिन तमिलनाडु में इसकी कोई संभावना नहीं है।
अमित शाह ने आगे कहा कि उन्हें तमिल न जानने के लिए खेद है। उन्होंने कहा कि मैं तमिलनाडु के अपने बीजेपी कार्यकर्ताओं से माफी मांगता हूं। क्योंकि मैं भारत की महान भाषाओं में से एक- तमिल में उनसे बात नहीं कर सकता। इस दौरान बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डीएमके सरकार को पूरी तरह से विफल बताया। उन्होंने डीएमके पर भ्रष्टाचार और कुशासन के आरोप लगाए। अपने संबोधन में तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने कानून-व्यवस्था को लेकर डीएमके शासन पर निशाना साधा और पश्चिमी कोंगू क्षेत्र के गांवों में बुजुर्गों की टारगेट किलिंग को लेकर पुलिस पर सवाल उठाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की अपील की और अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन को ‘उपयुक्त गठबंधनÓ करार दिया। उन्होंने अमित शाह को ‘भारत का लौह पुरुष, दूसरा सरदार वल्लभभाई पटेलÓ बताया।

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now