असम में बाढ़ और भूस्खलन से दो और लोगों की मौत, 12 जिलों में 3 लाख से अधिक लोग प्रभावित

SHARE:

गुवाहाटी/रंगिया । असम में बाढ़ और भूस्खलन से दो और लोगों की मौत हो जाने से इस साल मरने वालों की संख्या 20 हो गई है. शनिवार को दो लोगों की जान चली गई. हालांकि राज्य में बाढ़ की स्थिति में सुधार होने से 12 जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या घटकर अब करीब 3.37 लाख रह गई है. एएसडीएमए के अनुसार, इस साल बाढ़ ने 17 लोगों की मौत हुई है, जबकि भूस्खलन में छह लोगों की मौत हुई है. शनिवार को गुवाहाटी में भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चंद्रपुर, गुवाहाटी में बाढ़ से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, बाढ़ ने 12 जिलों के 41 सर्किलों और 999 गांवों में 3,37,358 लोगों को प्रभावित किया है.
श्रीभूमि में सबसे अधिक 1,93,244 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, इसके बाद हैलाकांडी में 73,724 और कछार में 56,398 लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ प्रभावित जिलों में प्रशासन ने 201 राहत शिविर और वितरण केंद्र स्थापित किए हैं, जहां 1.47 लाख लोगों ने शरण ली है. बाढ़ से 1,91,192 पशु प्रभावित हुए हैं, साथ ही 12,659 हेक्टेयर फसल भूमि जलमग्न हो गई है. वहीं धुबरी में ब्रह्मपुत्र नदी, धरमतूल में कोपिली नदी, बीपी घाट क्षेत्र में बराक नदी तथा श्रीभूमि में कुशियारा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं. अधिकारियों ने बताया कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य भी बाढ़ से प्रभावित हैं. इस बीच, अंतर्देशीय जल परिवहन (आईडब्ल्यूटी) विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया कि रविवार को गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी में नौका सेवाएं आंशिक रूप से फिर से शुरू होंगी.

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now