जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत खोखरा में आज विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। यहां नवीन पंचायत भवन के लोकार्पण एवं अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के लिए आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर जांजगीर-चांपा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की। दोनों नेताओं ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह नवीन पंचायत भवन ग्राम की जनसेवा, प्रशासनिक कार्यों और समग्र विकास को नई गति देगा। यह भवन विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम के दौरान अटल डिजिटल सुविधा केंद्र की स्थापना की आधारशिला भी रखी गई, जो ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी एवं लाभ डिजिटल माध्यम से सहजता से उपलब्ध कराएगा। इससे डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में ग्राम खोखरा एक मजबूत कदम बढ़ाएगा।
इस मौके पर सत्यलता आनंद मिरि (अध्यक्ष जिला पंचायत) रेखा देवी गढ़ेवाल अध्यक्ष नगर पालिका जांजगीर,शांति सुखदेव टाइगर (जनपद सदस्य), दुर्गा अजय राठौर (सरपंच, खोखरा) सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल सभी गणमान्य अतिथियों ने ग्रामवासियों को इस विकास कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन न केवल खोखरा ग्राम पंचायत के विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है, बल्कि यह समूचे जिले में ग्रामीण विकास और डिजिटल इंडिया मिशन को बल प्रदान करेगा।




