केदारनाथ रूट पर फिर हेलीकॉप्टर हादसा, सिरसी में क्रैश हुआ हेली, सभी यात्री सुरक्षित

SHARE:

देहरादून । केदारनाथ यात्रा रूट पर एक बार फिर से हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. हेलीकॉप्टर ने यात्रियों को लेकर सिरसी से उड़ान भरते समय हेलीपैड के अलावा सड़क पर एहतियातन लैंडिंग की. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हेलीकॉप्टर क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का बाताया जा रहा है. इस हादसे में एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है. हेलीकॉप्टर हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई.
हेलीकॉप्टर में तकनीक खराबी के चलते केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बडासू के पास हेलीकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग हुई. बडासू हेलीपैड से केदारनाथ के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी. इस हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 लोग सवार थे. हादसे में पायलट को हल्की चोटें आई हैं. जिसका नजदीकी अस्पताल में चल उपचार चल रहा है. हेलीकॉप्टर हादसे की वजह मानकों की अनदेखी बताई जा रही है. बता दें इससे पहले 8 मई 2025 को उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट समेत 6 तीर्थ यात्रियों की जान चली गई. उत्तरकाशी के गंगनानी में एयरोट्रांस सर्विस प्रा. लि. का हेली हादसे का शिकार हुआ था. जिसमें पायलट समेत 7 यात्री (5 महिला और 2 पुरुष) की मौत हो गई थी. हेली श्रद्धालुओं को लेकर देहरादून से सहस्त्रधारा से खरसाली हेलीपैड पहुंचा था.
वहीं 17 मई 2025 को केदारनाथ धाम में ऋषिकेश एम्स के पिनेकल कंपनी के एयर एम्बुलेंस की क्रैश लैंडिंग हुई थी.घटना के समय हेली एम्बुलेंस में दो चिकित्सक सवार थे.हेली एम्बुलेंस एम्स ऋषिकेश से मरीज को रेस्क्यू करने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचा था.डीजीसीए को सूचित कर दिया गया है. बता दें इन दिनों चारधाम यात्रा जोरों पर चल रही है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में चारधाम पहुंच रहे हैं. सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच रहे हैं. केदारनाथ मे हेली के जरिये भी श्रद्धालु आसानी से धाम पहुंच रहे हैं. इसके अलावा हेली हादसों से जुड़ी खबरें भी सामने आ रही हैं. बीती मई के बाज आज एक बार फिर से सिरसी हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है. इस हादसे के बाद हेलीकॉप्टर सड़क पर ही लैंड हो गया.

Hasdeo Times
Author: Hasdeo Times

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now